रविवार, अगस्त 29, 2010

चलती फिरती ब्लोगिंग !!!

जब से इस ब्लॉग जगत में कदम रखा है इस ब्लोगिंग के कीड़े ने ऐसा काटा है की हर तरफ बस ब्लॉग नज़र आते है मतलब की जहां भी कुछ लिखा दिखे उसे पढ़ कर कमेन्ट देने की इक्छा प्रबल होने लगती है ! अब चाहे  वो पूरा ब्लॉग हो या फेसबुक और ट्विटर जैसी  साईट पर किसी का स्टेटस या फिर किसी की लिखी चार लाइने,  लेकिन ये सब तो रही इन्टरनेट की बात लेकिन उसका क्या जो हमारे आस पास चलते फिरते ब्लॉग घूमते है !
अभी पिछले दिनों दिल्ली से बाहर जाना हुआ बाढ़ के डर से नहीं किसी ज़रूरी काम से और बस वही हाइवे पर नज़र आए ये एक के बाद एक चलते फिरते ब्लॉग ! हाइवे से गुजरते हुए रास्ते में कई ट्रक और मिनी ट्रक और टेम्पो आदि देखे जिन पर लिखी लाइने किसी माइक्रो ब्लोगिंग से कम नहीं थी ! वैसे उन सभी को पढ़ कर आज की सबसे प्रचलित माइक्रो  ब्लोगिंग साईट ट्विटर की याद आ गयी वास्तव में इन ट्रक वालो ने तो चलता फिरता ट्विटर ही खोल रखा है और ट्विटर इसलिए क्योकि जिस तरह ट्विटर पर अपनी बात कहने के लिए आपके पास 140 शब्दों की सीमा होती है उसी तरह ये भी अपनी बात कुछ शब्दों में ही कह देते है ! अब मैंने इनकी चलती फिरती ब्लोगिंग में जो कुछ भी पढ़ा वो बड़ा ही रुचिपूर्ण और असरकारक लगा ! आप भी पढ़िए
तेरे यार दा ट्रक (तेरे पास कैसे आया)
जट दी मर्सिडीज़ (नीले रंग की)
13 मेरा 7 (?????)
चल मेरी रानी कम पी इराक का पानी (मैंने तो सुना था गाड़िया डीज़ल और पेट्रोल से चलती है)  
जट रिस्की आफ्टर विस्की ( हा हा हा )
सत्येन्द्र का सत्तू (पता नहीं कहा मिलेगा)
दिल 20 तेरा 80 20  तेरे ( वाह वाह वाह )
यो तो ऐसे ही चाल्लेगी ( चला चला आगे तेरा मामा तेरा इंतजार कर रहा है )
अनारकली भर के चली (बदबूदार कूड़ा)
यारां दा टशन ( बजाएगा मामा का बैंड )
वजन घटाए सिर्फ 45 दिनों में (जय हो बाबा रामदेव )
सोनू मोनू दी गड्डी (तो सोनू मोनू कहाँ है)
बुरी नज़र वाले तेरा मुहँ कला ( कोई नी जी फेयर एंड लवली है ना )
होर्न प्लीज़ ( सॉरी, होर्न ख़राब है )
फिर मिलेंगे (इस बारे में सोचा जायेगा )
तो ये थी मेरी चलती फिरती ब्लोगिंग अरे नहीं मेरी नहीं उन ट्रक वालो की जिन्हें मैंने पढ़ा लेकिन कमेन्ट यहाँ किया ! वैसे ऐसी चलती फिरती ब्लोगिंग पढ़ कर समय कब कट गया पता ही नहीं चला ! आपने भी ऐसी ही चलते फिरते ब्लॉग देखे होंगे,  तो ज़रा आप भी बताईये अपने कमेन्ट के साथ !

34 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति के प्रति मेरे भावों का समन्वय
    कल (30/8/2010) के चर्चा मंच पर देखियेगा
    और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया पोस्ट. पढ़कर आनंद आ गया ...लिखती रहें ... बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही मजेदार पोस्ट :):)

    जवाब देंहटाएं
  4. जनाब बशीर बदर का एगो सेर है बहुत मसहूरः
    उजालेअपनी यादों के, हमारे साथ रहने दो
    नजाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए.
    लेकिन एक बार ऊ अपने इंटरव्यू में बोले कि जब कहीं मुसायरा में ऊ ई सेर पढे, त मुसायरा खतम होने के बाद एगो आदमी आया अऊर बोला कि ई आपका लिखा हुआ है.. हम आज तक समझते थे कि ई ट्रक पर लिखा जाने वाला कोनो गुमनाम सायर का सेर है.
    वैसे ट्रक पर बहुत सा साहित्यिक ब्लॉग भी मिलता है, जैसेः
    बीवी राखो टिप टॉप, दो के बाद फुल स्टॉप ( भईया तेरे कितने हैं)
    लिखता हूँ खत खून से, स्याही न समझना (एतना पढे लिखे हो!!)
    ख़ुदा ग़ारद करे इस ट्रक बनाने वाले को
    घर से बेघर कर दिया, इस ट्रक चलाने वाले को.(बाप की सुन लेते तो ट्रक बनाते, चलाते नहीं)
    बहुत बड़ा ब्लॉग संसार है,ट्रक के पीछे,और एक संसार भी, जिसका चर्चा बाद में कभी!!

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह बाबूजी, क्या टीप टाप कमेन्ट किया है !

    जवाब देंहटाएं
  6. ट्रकों पर एक शेर भी होता था:-
    चांदनी चांद से होती है सितारों से नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  7. @ जहां भी कुछ लिखा दिखे उसे पढ़ कर कमेन्ट देने की इक्छा प्रबल होने लगती है !
    सच कहा।
    अब तो कोई बात घर दफ़्तर में भी होती है तो मुंह से निकल जाता है कि "इस पर मेरी टिप्पणी है ...!"

    जवाब देंहटाएं
  8. चलती फिरती ब्‍लॉगिंग ही तो होती हैं वे !!

    जवाब देंहटाएं
  9. "17 के फ़ूल, 56 की माला
    बुरी नज़र वाले, तू मेरा साला"

    एक अलग ही दुनिया है इन चलते फ़िरते ब्लॉग्स्पॉट्स की भी,
    लुधियाना में मैंने एक छोटे वाले टैम्पो पर लिखे देखा था कि
    "मैं वड्डा होके ट्र्क बनांगा" और इस एक वाक्य ने मेरी जिंदगी बदल दी है।

    जवाब देंहटाएं
  10. रोचक संकलन और उस पर टीपें.

    जवाब देंहटाएं
  11. एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !

    जवाब देंहटाएं
  12. उम्दा चयन।
    बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  13. Hi Soni,
    I am truly loving this post of yours. Great imagination of the title- "chale-firte blog "

    with best wishes,
    Divya
    zealzen.blogspot.com
    .

    जवाब देंहटाएं
  14. अरे सोनी कितनी ट्रक याद दिला दिए। लोग इतनी टिपया दिए भी हैं कि हम क्या कहें। वैसे भी ट्रक और ब्लू लाइन बसां में तो कई छोटे छोटे ब्लॉग मिल जाया करते थे।
    पर स्मति पटल से सब कुछ साफ हो गया सा लगता है। इसलिए इस बार कोई याद नहीं आ रहा। क्या करें....आपाधापी में छोटी छोटी खुशी खो गई है..सो ये भी...। आज ही ट्कों के ट्रैफिक में फंसा था रात दो बजे. पर याद नहीं आया कोई ट्रक पढ़ना..वैसे बचपन में नजर अटक जाती थी इनपर। उस वक्त गाड़ी में या बस में यात्रा करते वक्त कोई ट्रक आगे निकल जाता तो हमारी नजर उसी पर टिकी रहती। कई बार उसके पीछे लिखा टिव्वट आधा ही पढ़ पाते थे कि ट्रक निकल जाता या हमारी गाड़ी या बस आगे निकल जाती। कई बार कुछ किलोमीटर तक साथ चलने के बाद ही बाकी का आधा पढ़ पाते थे।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत रोचक यादें है ट्र्क के पीछे छपने वाले इस साहित्य पर. एक बार इस पर प्रतिबन्ध लगाने की बात भी कुछ सिरफिरों ने की थी, परंतु तब खुश्वंत सिहं जी ने प्रतिबन्ध के खिलाफ मुहिम चलायी थी, पहले खुश्वंत सिहं अपने साप्तहिक कालम का अंत ट्रक के पीछे छपी किसी लाइन से करके, अपनी यायावरी से वाकिफ कराते थे.

    मुझे याद आता है कि बहुत पहले पाकिस्तान को इंगित करता एक शेर मैने किसी ट्रक के पीछे पड़ा था तथा बहुत बाद में सनी देवल की किसी फिल्म में फिर सुना था:

    दूध मांगोगे, खीर देंगें!
    कश्मीर मांगोगे, चीर देंगें!

    जवाब देंहटाएं
  16. @ चैतन्य भाई, आपका कमेन्ट पढ़ कर याद आया की "सिंह इस किंग" फिल्म का नाम भी एक ट्रक के पीछे से पढ़ कर ही लिया गया था ! वाकई ये ट्रक वाले अपनी लाइनों से काफ्फी कुछ कह जाते है !

    जवाब देंहटाएं
  17. कृपया अपने बहुमूल्य सुझावों और टिप्पणियों से हमारा मार्गदर्शन करें:-
    अकेला या अकेली

    जवाब देंहटाएं
  18. aapke blog ko pahli baar pada ....bahut prabhawit hua aapke lakhen se.....!! bas aise hi likhte rahen !!!

    JAI SHRI RADHE KRISHNA

    जवाब देंहटाएं
  19. एक थकेले, धुंआ छोड़ते 80 की आवाज़ में 20 की स्पीड पर चलते मिनी लोडिंग ट्रक पर मैंने ये लाइनें पढ़ी. मुलाहिजा फरमाएं (ट्रक वाले की हिंदी और अंगरेज़ी पर गौर कीजिये जरा)
    दम है तो क्रास कर ...नहीं तो बरदास कर! :D

    जवाब देंहटाएं
  20. सोनी गर्ग जी

    बहुत रोचक लिखा है आपने …
    बधाई !
    … और भी बहुत कमाल की लाइनें होती हैं …
    याद करके वापस आता हूं …
    इंतज़ार कीजिएगा …
    शुभकामनाओं सहित …
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  21. @ सोनी बहन
    आज 11 सितम्बर, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

    जीवन में सुख-समृद्दि फैले तथा आपका लेखन और आपके भीतर की सम्वेदनायें हमेशा अक्षुण रहें!

    -चैतन्य

    जवाब देंहटाएं
  22. ये आपके ब्लोग पर यह एक दिन पीछे की (अमेरिका की तिथि) क्यों आ रही है? समय भी शायद गलत आ रहा है!

    जवाब देंहटाएं
  23. शुक्रिया चैतन्य भाई .........
    और तारीख और समय की गलती सुधार ली है लेकिन फिर भी आपके पहले कमेन्ट की तारीख 10 सितम्बर ही आ रही है !

    जवाब देंहटाएं
  24. उम्मदा लेखन एक शानदार प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं