क्या दिखाना चाहती है शिव सेना
मुंबई से दिल्ली तक शिवसेना आखिर दिखना क्या चाहती है क्यों वो शाहरुख़ खान के पीछे पड़ी है सिर्फ उनके एक ब्यान से अगर शिवसेना का इतना ही देश प्रेम जाग उठा तो उस वक्त शिव सेना कहा थी जब मुंबई पर हुम्ला हुआ उस वक्त खा थी जब मुंबई डूब रही थी और तब शिवसेना खा thi जब मुंबई ko एक मजबूत और असरकारक नेता की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे कोई नजर नहीं आया जब कसाब और उसके साथी मुंबई को लहूलुहान कर रहे थे अगर तब शिवसेना चुप थी तो अब भी चुप बेठे !
वैसे भी दिल्ली आ कर इस सेना ने अपना जो हश्र करवाया है वो उनके लिए एक अचछा सबक है ! देश में ऐसा तमाशा करने वालो के साथ ऐसा ही होना चाहिए !
शाहरुख़ खान हिट शिवसेना फ्लॉप ये तो होना ही था !
aaj samay hai socha saaree post pad lee jae......madadgaar hota hai vyktitv samjhane me.........:)
जवाब देंहटाएंI totally agree with you.