रविवार, मई 24, 2020

भाई भी खास है

#भाई_दिवस
हांजी आज भाई दिवस मतलब #brothers_day है ! हाँ हाँ पता है पता है आप लोग क्या बोलोगे ....क्या ये फालतू के चोंचले है कभी ये दिन कभी वो दिन कभी इसका कभी उसका, अरे हटाओ यार ये सब बेकार के दिन है सब अंग्रेजी ड्रामे है ......हम नही मानते इस सब को !😏😏 
तो भई बात ऐसी है जब आप अंग्रेजो के दिये daughter's day, mother's day, father's day, womens day , mens day और सबका चहेता Valentine's day मना सकते हो तो भई भाईयों ने क्या बिगाड़ा है ??? एक स्पेशल दिन इनको भी दे देते है कर लेते है इनकी भी थोड़ी सी तारीफ़, जता लेते है इनसे भी थोड़ा प्यार फिर बाकी के 364 दिन है ही इनसे लड़ने झगड़ने के लिए ....!
हाँ तो बात है आज भाईयों की, ये जो हमारे भाई लोग होते है ना एकदम नारियल जैसे होते है ऊपर से तो एकदम सख्त और अंदर से तो आप समझ ही गए होंगे ...बल्कि ये हमारी जिंदगी के सबसे पहले क्राइम पार्टनर होते है ! इनके साथ मिलकर बचपन के  किये हुए क्राइम हमेशा यादगार रहते है ! कभी साथ मे स्कूल बंक करना, कभी साथ मे घर से मिले सामान लाने के पैसों में साथ मे हेर फेर करना, कभी साथ मिलकर किसी रिश्तेदार को तंग करना, कभी साथ मिलकर पड़ोसी की छत पर उधम मचा लेना,कभी साथ मिलकर एक दूसरे को मम्मी पापा की डाँट से बचा लेना और कभी बैक फायर होने पर एक दूसरे को पिटवा भी देना , कभी साथ मिलकर घर मे आई मिठाईयों पर हाथ साफ कर लेना और बाद में एक दूसरे पर इल्जाम लगाकर खुद शरीफ बन जाना , कभी मम्मी पापा की डाँट खाने के बाद चुपके से उनकी नकल करना और हां सबसे इम्पोर्टेन्ट , भाईयों का अपनी बहन के कपड़ो को पहन कर मटकना, बहन की छुपाई हुई चॉकलेट्स खा जाना, बहन के बाल खींचना, उसे पापा की लाडली कह कर चिढाना , मम्मी से अपनी बहन की शिकायतें लगाना उसे लगातार तंग करना ....और भी ना जाने क्या क्या करना और हाँ थोड़े बड़े होने पर एक दूसरे के सीक्रेट्स को अपना सीक्रेट्स समझ कर मम्मी पापा से छुपा भी लेना !
ऐसे ही प्यारे से होते है हमारे भाई बल्कि बचपन से लेके आखिर तक ये हमारे एक चलते फिरते सिक्युरिटी गार्ड भी होते है ! बहन जब भी कहीं घर से अकेले बाहर जाएगी तो पापा की इंस्ट्रक्शन मिलने पर ये भी उनके साथ चले जायेंगे एक दम सिक्योरिटी गार्ड बन कर भले खुद बहन से 5-6 साल छोटे हो लेकिन क्या मज़ाल जो ये बहन के सामने बड़े भाई से कम रियेक्ट करें .....!!!
बहन की जगह अगर छोटा भाई हो ना तो ये उसको भी एकदम ऐसे ही ट्रीट करते है बल्कि तब शरारतें थोड़ी और ज्यादा हो जाती है, और फिर इन्ही सब शरारतों के बीच जब भाई बहन बड़े होकर अपने अपने कामो में अपने अपने घर परिवार में व्यस्त होते है ना तो ऐसा ही एक स्टूपिड सा दिन आता है जो पुरानी यादों को हवा दे जाता है और याद कराता है भाईयों का प्यार उनका गुस्सा उनका लड़ना झगड़ना उ का वक्त बेवक़्त तंग करना उनकी बातें उनकी बचपन की यादें आदि आदि आदि तब हमें उस वक्त महसूस होता है कि कितना अनमोल रिश्ता है हमारे पास ...!😊
अपने भाई के अलावा भी यहाँ फेसबुक जैसी जगह पर भी कुछ लड़के ऐसे ही है जिनके साथ भले हमारा बचपन ना बीता हो लेकिन यहाँ वो हमारा साथ एक भाई की तरह ही देते है एक भाई की तरह ध्यान भी रख लेते है और कभी कभी तो अपनी आईडी से ज्यादा आपकी आईडी पर नजर रख कर चुपके से आपको इनबॉक्स में आकर बता जाएंगे कि यहां किससे दूर रहना है और किसको ब्लॉक करना है 😁😁 ख़ैर मानो तो इनमें भी एक फिक्रमंद भाई दिखेगा और ना मानो तो अपना भाई भी अपना हितैषी नहीं लगेगा बाकी हर रिश्ते के कई पहलू होते है लेकिन आज इनके दिन पर यही सही ....💝

#happy_brothers_day

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें